इस लेख में हम क्या सीखने वाले हैं
- Content बनाते समय अपने Target Audience या Niche को कैसे Define करें?
- कैसे अपने Content में आप Value Add करेंगे?
- ऑनलाइन लोगों का भरोसा कैसे जीतें?
- अपने Content की मदद से दूसरों की Life Problems कैसे Solve करें?
- अपने Content को कब ऑनलाइन करें?
जब हम Content Creator की यात्रा शुरू करते हैं, तो ये हमारी ज़िम्मेदारी बन जाती है कि हम अपने Content को बेहतर रूप में प्रस्तुत करें।
कोई भी Content Create कर सकता है, लेकिन अच्छा Content Create करना जो लोगों को Influence करे, ऐसी शुरुआत करना थोड़ा सा Challenging है। अभी के समय में जहां सब तरफ Contents का महासागर बना हुआ है, लोगों के Attention को आपके Content में बनाए रखना बहुत मुश्किल है लेकिन Don’t Worry आज इस article में हम यही चीजें सीखने वाले हैं ।
Content बनाते समय अपने Target Audience या Niche को कैसे Define करें?
जब भी आप अपना Content Create करते हैं, तब आपको सबसे पहले अपने Target Audience को Define करना होगा । इसका मतलब है कि आपको ये पता करना होगा कि आप जिस तरह के लेख या Videos अपने ब्लॉग या YouTube Channel पर share करेंगे उसे किस तरह के Audience Consume करने वाले हैं।
मान लेते हैं कि आप एक Tourist Blogger या Tourist Vlogger हैं, जहां आप अलग-अलग जगह घूमते हुए अपना Experience share करते हैं। तो यहाँ पर आप एक Specific niche या audience को Target कर रहे हैं, जिनको या तो घूमना पसंद है या इस तरह के Blogs पढ़ना या Videos देखना पसंद है.
यहाँ पर Niche या Target Audience इसलिए ज़रूरी हो जाता है क्योंकि जब आप एक Niche पर काम करते हैं तब जो आपकी Audience है वो आपसे लम्बे समय तक जुड़ी रह सकती है। अब यदि मैं यहाँ पर Tech से Related Content create कर रहा हूँ और कुछ दिन बाद ही इसमें Entertainment से जुड़ी जानकारी Share करना शुरू कर दूँ तो इससे मेरे Audience के साथ मेरा Engagement टूट सकता है ।
हाँ यह सम्भव है कि मैं Tech related चीजों को ही fun में Create करूँ और एक Entertainment way में present करूँ। तो जब आप इस तरह से Content creation में आगे बढ़ते हैं तब चीजें बेहतर तरीक़े से काम करती हैं और ज़्यादा से ज़्यादा लोग आपसे जुड़ते चले जाते हैं ।
Find your topic अपने टॉपिक का पता लगाएँ
धीरे-धीरे Content की Quality पर जब आप काम करते हैं तब एक ऐसा समय भी आता है जब आपके सामने Quantity को भी Maintain करके चलना पड़ता है। ऐसे में अपनी Consistency को Maintain करना थोड़ा Challenging रहता है। क्योंकि हर बार एक नए Topic पर Blog लिखना या Video बनाना मुश्किल भरा Task होता है।
आपके Content के लिए टॉपिक एक बहुत ही Important part है, जहां आपको पिछले Blogs या Videos से कुछ अलग और हटकर काम करना होता है। आज की Audience बहुत Smart है, यदि आपने Same चीजें ही बार-बार repeat की तो लोग आपसे disconnect हो सकते हैं । इसके लिए बहुत ज़रूरी है कि आप अपने Audience की बातें सुनें। टॉपिक सर्च करने के लिए आप उनके comments देख सकते हैं और कुछ ज़रूरी Forums join कर सकते हैं जहां पर आपको topic ढूँढने में समस्या नहीं होगी ।
जब आपको Topic के बारे में clear रहेगा तो Consistency maintain करना आपके लिए आसान हो जाएगा।
Content जो value add करे
जब आपको Topics, Target Audience, Niche इन सब चीजों का clear पता चल जाता है और जब आप Content create करना शुरू कर देते हैं तब आपको इस एक चीज़ का सबसे ज़्यादा ध्यान रखना है कि आप जो content बना रहे हैं वो आपके Readers या Viewers के लिए Value add कर रहा है या नहीं!
अपने आप से पूछिए कि
- इस content को create करने का आपका मक़सद क्या है?
- आप किस तरह का content बना रहे हैं जो लोगों को Motivate करने, Educate करने, Validate करने या Entertain करने के लिए Audience के साथ आपको Connect करेगा।
- सबसे ज़रूरी, आप जो बना रहे हैं उससे दूसरों की प्रॉब्लम सॉल्व हो रही है, क्या आप अपने Content से दूसरों के लिए Value add कर रहे हैं!
जब आपको इन बातों को clear answer मिल जाए तब आपको आगे बढ़ते हुए अपने कांटेंट को ऑडीयन्स तक पहुँचाना है मतलब Content को Public करना है।
अपने Content को अपनी Life से Connect करें
अब तक आपने काफ़ी सारी चीजें clear कर ली होंगी। लेकिन जब आप यहाँ शुरुआत करते हैं तो बहुत ज़्यादा Challenges सामने आती जाती हैं। जो सबसे बड़ी समस्या होती है, वो है किसी चीज़ को बीच में ही छोड़ देना। आप शुरू तो कर देते हैं लेकिन उसे Continue नहीं रख पाते।
इसकी सबसे बड़ी वजह बनती है, कि आप उस content को खुद से कनेक्ट ही नहीं कर रहे। मतलब आप किस चीज़ में अच्छे हैं, आपकी strength क्या है, ये बहुत मायने रखता है। अब मान लेते हैं कि आप लिखने में बहुत अच्छे हैं लेकिन कुछ लोगों से प्रेरित होकर आप Vlog बनाना शुरू कर देते हैं, जब कि आपको पता है कि आप Video अच्छे से नहीं बना सकते! हाँ कुछ try न करने से अच्छा कुछ तो try करना है लेकिन यदि आप लम्बी दूरी तय करना चाहते हैं तो आपको अपनी खूबियों के बारे में भी पता होना ज़रूरी है।
अपने आपको देखें, आप किस चीज़ में अच्छे हैं, और किस चीज़ में बेहतर कर सकते हैं, उसी के according अपने content की journey तय करें।
Be You अपने जैसा बनिए
आज हर कोई एक दूसरे की copy करने में लगा हुआ है। कोई ब्लॉग या Youtube चैनल जब popular हो जाता है तब लोग उसकी कॉपी करना शुरू कर देते हैं। लेकिन याद रखिए, आप उसके जैसे नहीं बन सकते या कोई आपके जैसा same नहीं बन सकता।
अपने Content को unique बनाएँ, इसके लिए आप दूसरों से Inspiration ले सकते हैं, उनके Content में कौन-सी चीजें missing हैं जो आप अपने में full-fill कर सकते हैं और उस कांटेंट को better बना सकते हैं। आपको दूसरों के जैसा नहीं बनना बल्कि आपको हर बार अपना better version बनना है।
When to post कब पब्लिक करें
So अब आपने एक क्वालिटी कांटेंट बना ली, और आप उसे Publish करने के लिए तैयार हैं, तो थोड़ा रिलैक्स हो जाइए और थोड़ी देर बैठ जाइए। आपने इतनी मेहनत करके एक Content बनाया तो आपको इस चीज़ के research के लिए भी थोड़ा समय निकालना होगा कि किस समय आपके Target audience सबसे ज़्यादा online रहते हैं।
यदि आपको ऑडीयन्स एँगेजमेंट का अंदाज़ा है, आपको पता है कि आपका content किस समय पर ज़्यादा तेज़ी से ज़्यादा लोगों तक पहुँच सकता है उस स्थिति में आप अपने कांटेंट को Public कर सकते हैं, तो थोड़ा रीसर्च करें, analytics देखें और अपने क्वालिटी से भरपूर Content को Live करें।
Content बनाना बहुत आसान है लेकिन Good Quality Content के लिए आपको समय देना होगा, अपने Consumer को Center में रखकर सोचिए, उनके लिए Value add कीजिए। क्योंकि आपको पता है Consumer और Content दोनों ही King हैं।
क्या यह लेख आपके लिए Helpful रहा, अपने विचार contact@infowt.com पर हमें ईमेल करें।
धन्यवाद 🙂