DreamHost पर WordPress Install कैसे करें ?

DreamHost पर WordPress कैसे Install करें ?

आज के इस Post में हम जानेंगे

  • DreamHost पर WordPress Install कैसे किया जाता है ?
  • DreamHost पर PHP Upgrade कैसे करें ?

तो चलिए सीखते हैं कि DreamHost पर WordPress कैसे Install किया जाए ! जानिये पूरी जानकारी हिंदी में…

पिछले Post में हमने सीखा था कि हम DreamHost पर एक नया Account बनाकर कैसे वहां से अपने लिए एक Best Hosting Plan खरीद सकते हैं ।

यदि आपने वह पोस्ट नहीं पढ़ा है तो कृपया इस लिंक पर Click करके उस Post को जरूर पढ़ें और आज ही DreamHost का एक वेब होस्टिंग प्लान खरीदें

DreamHost पर WordPress Install करें

सबसे पहले इस लिंक पर Click करके DreamHost पर लॉग इन करें । यहाँ अपना E-mail ID और Secret Password भरकर Sign in के बटन पर क्लिक करें ।

dreamhost control panel hindi

 

जैसे ही आप Sign in के बटन पर Click करते हैं, आपके सामने DreamHost का Control Panel खुल जाता है, वहां आपको Simply Install WordPress Now के बटन पर क्लिक करना है । इस एक Single Click के साथ आप अपना WordPress DreamHost पर Install कर सकते हैं ।

dream host install wordpress hindi

जैसे ही Install WordPress Now के बटन पर आप क्लिक करके DreamHost में WordPress को Install करते हैं, इसमें आपको कुछ समय तक Wait करना होता है, कुछ मिनट के बाद आपके Registered ई-मेल एड्रेस पर WordPress की पूरी जानकारी आपको मिल जाती है ।

dreamhost wordpress panel hindi

 

जैसे ही ड्रीमहोस्ट पर वर्डप्रेस इनस्टॉल होता है, उसके बाद आपको Open WordPress का एक box दिखने लगेगा, आपको वहां क्लिक करना है, जैसे ही आप उस बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने WordPress का Admin Panel खुल जाएगा ।

dreamhost wordpress infowt

अब आप अपने WordPress के डैशबोर्ड को एक्सेस कर चुके हैं, यहाँ आपको सबसे पहले PHP के Latest Version में अपनी वेबसाइट को Upgrade करना होगा । जब आप DreamHost पर WordPress Install करते हैं तो DreamHost 7.2 Default PHP Version के रूप में Set रहता है । इसे आपको Latest PHP Version में Upgrade करना होता है, ताकि वेबसाइट बेहतर ढंग से काम कर सके ।

wordpress dashboard dreamhost hindi

 

DreamHost पर PHP Upgrade कैसे करें ?

सबसे पहले ड्रीमहोस्ट के कंट्रोल पैनल में आपको Manage My Website का बटन दिख रहा होगा, उसमें आपको क्लिक करना है ।

dreamhost manage my website infowt

 

जैसे ही आप Manage My Website के बटन पर क्लिक करते हैं आपके सामने Shared Unlimited के साथ आपका Domain Name डिस्प्ले होगा, वहां आपको 3 डॉट्स दिखाई देंगे, आप जब उस पर क्लिक करेंगे तो आपको वहां PHP Version लिखा हुआ नजर आएगा, आपको उसमें क्लिक करके आगे बढना है ।

dreamhost php version hindi

 

PHP Version में क्लिक करने के बाद आपको Latest PHP Version 8.0 में साईट को अपग्रेड करना है ।

ड्रीमहोस्ट php version infowt

इसमें आपको कुछ मिनटों तक का Time लग सकता है । कुछ Minutes के बाद आपकी साईट Latest PHP वर्जन में Update हो जाएगी ।