Godaddy Domain Transfer Process in Hindi

Godaddy Domain Transfer Process in Hindi

अपने Godaddy Domain को दुसरे Godaddy Account में कैसे Transfer करें…

Godaddy दुनिया की सबसे बड़ी Domain Hosting Provider कंपनी है, हांलाकि यहाँ Hosting से ज्यादा Domain Buy किये जाते हैं ।

आज के इस Post में हम जानेंगे कि Godaddy Account  के एक Domain को दुसरे Godaddy Account में कैसे Transfer किया जाता है ।

सबसे पहले अपने Godaddy Account में Login करें, इसके लिए आपको Customer ID अथवा Username या ईमेल आईडी और अपना Secret Password चाहिए होगा।

Godaddy में Sign in करने के बाद सबसे पहले आपको My Products पर Click करना है ।

अब आपके सामने My Products का एक Page खुल गया होगा । आपको Scroll करते हुए नीचे आना है जहाँ आपको All Products & Services का एक सेक्शन मिलेगा ।

Godaddy-Manage-All-Infowt

इसमें Domains वाले Area में Manage All के बटन पर क्लिक कीजिये ।

My Domains

अब आप My Domains के अन्दर हैं, जहाँ आपके सारे Domains आपको दिख रहे होंगे ।

इसमें जिस डोमेन को आप Transfer करना चाहते हैं उस पर Click कीजिये ।

Godaddy-Manage-Domain-Infowt

Domain Settings – Additional Settings

अब आपके सामने Domain Settings का एक Page खुल गया होगा, जैसे ही आप Scroll करके नीचे आएँगे आपको Additional Settings का एक Area दिखेगा ।

यहाँ पर आपको Transfer domain to another Godaddy account के Link पर Click करना है और अब आप Final Process की तरफ आगे बढ़ रहे होंगे ।

Godaddy-Transfer-Domain-Infowt

अब आपके सामने कुछ Basic से सवाल होंगे जिसमें आपसे आपका Email Address, Customer ID और एड्रेस सम्बन्धित जानकारियां पूछी जाएंगी ।

आपको जिस भी दुसरे Godaddy Account में अपने डोमेन को Transfer करना है उसका ईमेल आईडी भरें, यदि आपको दुसरे Account का Customer ID नहीं पता है तो आप इस Option को छोड़ सकते हैं ।

यदि आप चाहते हैं कि आपका Account तुरंत दुसरे Account में तुरंत Transfer हो जाए तो आप सबसे आखिरी Option जिसमें आपके Contact इनफार्मेशन को Transfer करना है उसे आप Yes कर सकते हैं ।

यदि आप Yes करते हुए आगे बढ़ते हैं तब उस स्थिति में आपका Account कुछ मिनटों में ही दुसरे अकाउंट में ट्रान्सफर हो जाता है । जरूरी नहीं कि आप इसे Yes करें, आप No करके भी आगे बढ़ सकते हैं । अपनी जानकारियां भरने के बाद Transfer Domain पर क्लिक करें ।

ध्यान रहे जब तक दुसरे Godaddy Account Holder के पास Confirmation Mail नहीं आता या फिर वह अपनी तरफ से Confirm नहीं करता तब तक Final Process Successful नहीं होगी और Status Pending ही रहेगा । Transfer Domain पर क्लिक करने के बाद आपका अकाउंट Pending State में रहेगा ।

Godaddy Domain Transfer Process in Hindi

और जैसे ही Mail में Transfer Process कन्फर्म हो जाता है तब वह अपने Godaddy अकाउंट में इस डोमेन को कण्ट्रोल कर सकता है और बाद में Address को भी Update कर सकता है ।

आपके ईमेल पर Final Process को आगे बढ़ाने के लिए एक कन्फर्मेशन मेल आता है और जब आप Active Now पर क्लिक करते हैं तब आपको Yes, Accept This Transfer पर क्लिक करके Process को आगे बढ़ाना होता है ।

 

Must Read : Blog और Website में क्या अंतर है ?

Action Needed

जैसे ही आप Yes, Accept This Transfer पर क्लिक करते हैं आपको Contact Information को Review करना होता है । आपके सामने Contact Details दिख रही होंगी.

यदि आप चाहते हैं कि यह Domain बिना किसी देरी के आपके नए Account में ट्रान्सफर हो जाए तो आपको बिना किसी Changes किये Next Button पर क्लिक करना है ।

Almost Done

अब आप Almost Done के एक नए और अंतिम पड़ाव पर पहुँच गए होंगे । यहाँ आपको Registrant को पूरी तरह से Change करने के लिए Tick करना है और Begin Transfer पर क्लिक करना है ।

आपका Godaddy Domain सफलतापूर्वक नए अकाउंट पर कुछ ही मिनटों में ट्रान्सफर हो जाएगा ।


यदि आपको इसके सम्बन्ध में किसी भी तरह की कोई समस्या हो रही है तब आप Godaddy Customer Support Team से 040 67607600 इस नम्बर पर Contact कर सकते हैं ।

उम्मीद है कि आपके लिए यह जानकारी काम की होगी और आपकी Problems का Solution आपको मिला होगा ।  Infowt Information Web Technologies से जुड़े रहिये और सीखते रहिये ।

बहुत-बहुत धन्यवाद 🙂